बच्चों के आधार नामांकन के लिए विशेष शिविर आज
झुंझुनू : झुंझुनू शहर के 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन हेतु विशेष शिविर का आयोजन आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आँगनबाड़ी केन्द्र, पुरानी रेगरान स्कूल, प्रभात सिनेमा के पास, वार्ड नं. 17, झुंझुनू में आयोजित किया जाएगा । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग झुन्झुनूं ब्लॉक कि प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि बच्चो का नया आधार कार्ड बनवाने हेतु बच्चे के जन्म प्रमाण पत्रा की मूल प्रति व बच्चे के माता या पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो, के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। बच्चे का नया आधार कार्ड नामांकन निःशुल्क है । मोबाइल नम्बर अपडेट करवाने पर निर्धारित शुल्क 50 रूपये देना होगा।