शेखावाटी में फिर टूटा सर्दी का रेकॉर्ड, फतेहपुर में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा पारा

शेखावाटी में न्यूनतम तापमान घटने के साथ सर्दी का असर बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है। अंचल के फतेहपुर में शुक्रवार को भी तापमान जमाव बिंदू की ओर लुढ़कते हुए 0.5 डिग्री दर्ज हुआ। जो गुरुवार के मुकाबले भले ही 0.1 डिग्री कम रहा। लेकिन, सीजन के न्यूनतम स्तर को छू गया।

इधर, लगातार तीसरे दिन जमाव बिंदू के पास रहे पारे व सर्द हवाओं से आमजन जीवन ठिठुरा रहा। ठंड से बचने के लिए हीटर व आग जलाकर बचने की जुगत भी जारी रही। जो धूप खिलने तक जहां- तहां देखी गई। इधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ ही रहने का आसार है। जिससे तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।