Rajasthan 5th 8th Class Online Form 2024, Rajasthan Board 5th Class Exam Form 2024, RBSE 5th Class Exam Form 2024 (राजस्थान 5वी बोर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन), www.rajeduboard.rajasthan.gov.in 5th Class Exam Form 2024, Rajasthan 5th Class Board Exam Form 2024
राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से शुरू हो गए हैं । पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
समस्त सरकारी और निजी स्कूलों सहित संस्कृत विद्यालय एवं मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भर सकेंगे। 31 जनवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पंजीयक बजरंग लाल ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं की आठवीं और पांचवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की सूचनाओं स्कूल अभिलेख के मुताबिक ही भरी जाए।
निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए जाने से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा होने की स्थिति में संबंधित जिले की डाइट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय में संपर्क किया जा सकेगा। विदित रहे कि आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं बोर्ड के साथ होगी। जबकि पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं अप्रैल माह में होने की संभावना है।
राजस्थान के अंदर कक्षा पांचवी और आठवीं के बोर्ड के आवेदन फार्म का इंतजार करने सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि उनके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जो कैंडिडेट्स कक्षा पांचवी और आठवीं के रूप में आवेदन करना चाहते हैं वह अंतिम रूप से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है ।
Rajasthan 5th 8th Class Online Form 2024 Instructions
उपर्युक्त दोनों परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.01.2024 से प्रारंभ किए जा रहे हैं।
•राजकीय विद्यालय / राजकीय संस्कृत विद्यालय / मूक बधिर विद्यालय / अंध विद्यालय/निजी विद्यालय / मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अपने विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवायेंगे।
•ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31.01.2024 है। इस समय सीमा के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
•ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 5 एवं 8 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की वांछित सूचनाएं सम्बन्धित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार शत प्रतिशत सही हों। •वे उक्त सूचनाओं की विशुद्धता सुनिश्चित करेंगे।
•सम्बन्धित पार्टल पर ऑनलाइन ‘आवेदन पत्र मॉड्यूल’ में प्रत्येक परीक्षार्थी की समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। विद्यार्थी का विवरण विद्यालय अभिलेख के अनुसार मिलान होने पर ही आवेदन को सबमिट / लॉक किया जाना है।
•किसी भी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होने पर सर्वप्रथम संस्था प्रधान शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर सम्बन्धित मॉड्यूल में वांछित संशोधन करेंगें तत्पश्चात पुनः आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया संपादित करेंगे। परीक्षार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि दोनों का साइज 5 से 50 K.B. के मध्य हो तथा वे JPG/JPEG फॉर्मेट में ही हो।
•परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होने के बाद आवेदन को व्यू टैब के माध्यम से डाउनलोड किया जाकर इसकी पुनः जांच की जानी है।
•ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया के चरण नीचे दिए हुए है ।
•परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://education.rajasthan.gov.in एवं शाला दर्पण/पीएसपी वैबपोर्टल का निरंतर अवलोकन करते रहें।
•ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किये जाने से सम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा/समस्या/दुविधा होने की स्थिति में अपने जिले की डाईट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय से सम्पर्क करें
How to Apply Online Rajasthan 5th 8th Class Online Form 2024
सरकारी स्कूल के शाला दर्पण पर और प्राइवेट स्कूल के पीएससी पोर्टल पर भरे जाएंगे । राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के आवेदन फार्म भरने के लिए संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी हुई है । राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के आवेदन फार्म भरने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें –
• सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल के 8th Board टैब को क्लिक करें।
• अब स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।
• अब Exam Activity टैब पर उपलब्ध आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
• अब विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरें।
• कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक कर भरे जाने हैं।
• सभी आवेदन भरने के पश्चात Exam Activity टैब के आवेदन स्थिति लिंक पर जायें।
• यहां संबंधित कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति जांचे।
• सभी विद्यार्थियों के आवेदन होने के पश्चात ही फाइनल लॉक करें।
• अब आप कक्षावार आवेदन की समेकित सूची डाउनलोड व प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें।
• साथ ही सभी आवेदन पत्रों (एप्लीकेशन नम्बर युक्त) को भी प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें