Ration Card Kaise Banaye Online : घर बैठे बनायें ऑनलाइन अपना नया राशन कार्ड

Ration Card Correction Online: यदि आप भी राजस्थान के रहने वाले है और आपको पहले अपने राशन कार्ड मे किसी भी सुधार के लिए बार – बार पंचायत समिति, नगर पालिका, नगर परिषद या ईमित्र केंद्र पर चक्कर काटना पड़ता था और फिर भी काम नहीं होता था तो आप सभी राशन कार्ड धारको के लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, राजस्थान सरकार ने Ration Card Correction Online सुविधा को शुरु कर दिया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अगर आपके पास राशन कार्ड है और आपको उसमें किसी का नाम एड कराना है तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। राशन कार्ड धारकों के लिए यह एक अहम दस्तावेज है। इसी के जरिए लोगों को राशन मिलता है। राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम होता है उतने ही लोगों का अलग-अलग राशन एलॉट किया जाता है। लेकिन कई बार हमारे घर में कोई नया सदस्य एड होता है तो उसका नाम भी एड कराना होता है। यह काम कैसे करना है ये हम आपको यहां बता रहे हैं। यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप घर बैठे कैसे राशन कार्ड में नाम एड करा सकते हैं।

राशन कार्ड correction/राशन कार्ड संशोधन में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज–

1. राशन कार्ड करेक्शन अप्लाई करने वाला फॉर्म । ( राशन कार्ड correction form )

2. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ( फॉर्म पर लगाना है) ।

3. राशन कार्ड जिसमें व्यक्ति को करेक्शन करना हो ।

4. राशन कार्ड के मुखिया का आधार कार्ड ।

5. पति-पत्नी का मैरिज सर्टिफिकेट । (अगर पत्नी का नाम जोड़ना हो )

6. जन्म प्रमाण पत्र । (बच्चे का नाम जोड़ना हो तो)

7. बिजली का बिल । (अगर पत्ता परिवर्तन करना हो तो )

8. मृत्यु प्रमाण पत्र। (अगर किसी का नाम हटाना हो तो)

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है-

1. अंत्योदय राशन कार्ड – यह राशन कार्ड गरीब परिवारों को दिया जाता है। उस व्यक्ति को अपना जीवन यापन करने के लिए कोई साधन नहीं है। अंतोदय राशन कार्ड पीला है।

2. बीपीएल राशन कार्ड – BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को दिया जाता है। BPL राशन कार्ड गहरे गुलाबी रंग का है।

सिटी फिजियोथैरेपी झुंझुनूं



3. एपीएल राशन कार्ड – APL राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले परिवारों को दिया जाता है। APL राशन कार्ड नीला है।

4. स्टेट BPL राशन कार्ड – ग्राम पंचायत या नगर पालिका द्वारा नामांकित व्यक्ति राज्य BPL राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। State BPL गहरा हरा होता है।

राजस्थान राशन कार्ड मे ऑनलाइन सुधार कैसे कराये ?


नया राशन कार्ड अप्लाई करते समय अगर आपके राशन कार्ड मे परिवार के मुखिया के नाम मे या सदस्यों के नाम, आयु आदि मे किसी तरह की गलती हो गई है तो आप राशन कार्ड मे संशोधन आसानी से करवा सकते है। नीचे हम आपको Rajasthan Ration Card Online Correction की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है।

•सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाईट food.raj.nic.in ओपन करना होगा।
•आपके सामने राशन कार्ड मे संशोधन कराने का फॉर्म आ जाएगा।
•आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल लेना है।


•राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड संख्या, मुखिया का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर आदि भरे।
•फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर दे।
•तैयार फॉर्म को लेकर आपको ईमित्र या सीएससी सेंटर पर जाना है। ईमित्र या सीएससी संचालक से राशन कार्ड मे संशोधन कराए।
•आपको एक अनुक्रमांक संख्या मिल जाएगी। इसके द्वारा आप अपने राशन कार्ड संशोधन का स्टेटस चेक कर सकते है।

राशन कार्ड में कोई भी परिवर्तन आप अपने नजदीकी पंचायत समिति, नगर पालिका, नगर परिषद या ईमित्र केंद्र पर आवेदन कर के करवा सकते हैं।

Rajasthan Ration Card List 2024 Kaise Check Kare

Rajasthan Ration Card List 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें। अपने राशन कार्ड द्वारा अभी तक ली गई सभी राशन सामग्री की डिटेल्स कैसे चेक करें। अपने राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताई गई है।

•सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
•इसके बाद होम पेज पर राशन कार्ड सेक्शन में “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें” के लिंक पर क्लिक करना है।

•इससे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले अपने जिले को सेलेक्ट करना है।
•इसके बाद आपको शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में से आप जहां निवास करते हैं वह सेलेक्ट करना है।
•इसके बाद अपने गांव या नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करना है।


•इसके बाद अपनी पंचायत समिति या वार्ड या गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
•इसके बाद “खोजें” पर क्लिक करना है। जिससे आपके सामने उस क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी।
•इस लिस्ट में आपको अपना नाम देख करके उस पर क्लिक करना है।
•जिससे आपके राशन कार्ड की संपूर्ण जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
•अब इसमें आप चेक कर सकते हैं कि अभी तक आप को राशन कितनी बार प्राप्त हुआ है और कितनी मात्रा में मिला है।