Rajasthan Budget राजस्थान में 19 नए जिले, 3 नए संभाग बनेंगे

राजस्थान में 19 नए जिले, 3 नए संभाग बनेंगे:बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना – कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी,सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे। बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।

कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिए मिलेंगे सारे पेंशन लाभ

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन लाभ दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को 10 फीसदी पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। सीएम गहलोत ने विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं कीं।

मदरसा पैराटीचर्स के 6 हजार पदों पर भर्ती होगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मदरसा पैराटीचर्स के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। गहलोत ने कहा कि अब मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट को भी दो यूनिफॉर्म दी जाएगी, इस पर 75 करोड़ खर्च होंगे। सीएम ने छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सार्वजनिक सुविधा केंद्र बनाने की घोषणा की है, इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे।

वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने झुंझुनू जिले दी सौगातें

बिसाऊ, मंडावा में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा
परसरामपुरा, नवलगढ़ में खेल स्टेडियम का निर्माण एवं विकास कार्य करवाए जाएंगे
फूसखाणी मंडावा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा
चुडैला अलसीसर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा
सौंथली नवलगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा
अजाडी़ कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा
चिड़ावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतड़ी में बेड क्षमता 50 से बढ़ाकर 150 की जाएगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडाऊ में बेड क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी
नवलगढ़ झुंझुनू में ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा
पिलानी ब्लॉक में 25 किलोमीटर, पचेरी से भालौट हरियाणा सीमा तक 12 किलोमीटर, खंडवा- सांतोर- निहालोठ हरियाणा सीमा तक 14 किलोमीटर,
सुल्ताना से लोयल 10 किलोमीटर, चनाना से भाटीवाड 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा
ढीगाल- मंडावा सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा
उदयपुरवाटी क्षेत्र में 52 किलोमीटर मुख्य एवं लिंक सड़कों का निर्माण किया जाएगा
नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में मिसिंग लिंक व संपर्क सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए 9 करोड रुपए
बेरी नवलगढ़ में 220 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा
नाहरसिघानी, नवलगढ़ 33 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा
गुढ़ा गोड़जी में अधिशासी अभियंता (विद्युत) कार्यालय खोला जाएगा
नवलगढ़ में डिस्प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा
मंड्रेला पिलानी में कृषि उपज मंडी खोली जाएगी
मंडावा की मलसीसर मैं खारे पानी के गांव को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए सर्वे व डीपीआर बनाने हेतु 1 करोड रूपए की घोषणा
टोंक उदयपुरवाटी को नगरपालिका बनाया जाएगा
नवलगढ़ में अधिशासी अभियंता (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) कार्यालय खोला जाएगा