Rajasthan CET Exam राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल के 18 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

RSMSSB CET : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। सीईटी के अधिकांश अभ्यर्थियों को अब अपने गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र मिलेगा। सीकर और झुंझुनूं को छोड़कर अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को काफी हद तक उनके जिले में ही एग्जाम सेंटर आवंटित किए जाएंगे। सीकर और झुंझुनूं के कुछ अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जयपुर आना पड़ सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने यह जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का आयोजन 22, 23 व 24 अक्टूबर को किया जाएगा। इस परीक्षा में 18 लाख 63 हजार 82 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

अब CET अभ्यर्थियों को गृह जिले में ही मिलेगा परीक्षा केंद्र


राजस्थान के 18 लाख से अधिक CET (सीनियर सेकेंडरी) अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने घोषणा की है कि अब परीक्षार्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र प्रदान किए जाएंगे। बोर्ड ने इस प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार 18,63,082 से अधिक अभ्यर्थी CET सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से अधिकांश को उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र मिलेगा।

अभ्यर्थियों की लंबे समय से यह मांग थी कि उन्हें अपने गृह जिले में परीक्षा केंद्र दिया जाए, क्योंकि अन्य जिलों में जाने से उन्हें काफी समय और पैसे खर्च करने पड़ते थे। दूसरे जिलों में आने-जाने की दिक्कतों के कारण कई बार छात्र परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पाते थे। इस बार इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

झुंझुनूं और सीकर के बच्चों को होगी परेशानी !

आलोक राज ने पोस्ट किया कि पिछले काफी समय से हमारा स्टॉफ एक एक्सरसाइज कर रहा था कि जितना हो सके सभी कैंडिडेट्स को अपना गृह जिला या आसपास का जिला मिले. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर के सहयोग से हम काफी हद तक कैंडिडेट्स को उनके गृह जिला या नजदीक एडजस्ट कर पाएंगे. हालांकि झुंझुनूं और सीकर के कुछ बच्चों को अभी भी जयपुर आना पड़ सकता है.


यह है सीईटी सीनियर सेंकडरी लेवल परीक्षा का शेड्यूल

सीईटी- सीनियर सेकंडरी स्तर 2024 परीक्षा के शेडयूल के मुताबिक यह परीक्षा कुल 6 चरणों में कराई जाएगी. तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा में हर दिन 2 चरणों में पेपर होंगे. 22 अक्टूबर को पहले चरण की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरे चरण की परीक्षा इसी दिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. 23 अक्टूबर को तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा होगी. 24 अक्टूबर को पांचवें और छठे चरण की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे की शिफ्ट में होगी.

परीक्षा केंद्र का दरवाजा परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को समय का खास ध्यान रखना होगा। सभी को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।