Rajasthan Police Constable Exam 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा अब 22 जून को नहीं बल्कि 2 जुलाई को होगी।
कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयुपर ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि 14 मई को पेपर लीक के चलते राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा निरस्त कर इसे फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था।
इस शिफ्ट के पेपर का स्क्रीन शॉट टाइम से पहले ही वायरल हो गया। इस शिफ्ट मे 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयुपर ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।