RAS Exam Date 2024 : राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को आगे खिसकाने की मांग पकड़ रही जोर

RPSC RAS Exam राजस्थान आरएएस मेंस की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया वायरल हो रही फर्जी खबरों का खण्डन किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आयोग ने 8 नवंबर 2023 को जारी अपडेट के मुताबिक आरएएस परीक्षा को निर्धारित समय पर कराई जाएगी। बता दें कि आरपीएससी ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2023 के मुख्य लिखित चरण का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2024 को किए जाने की घोषणा की है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 जुलाई को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चली थी। आयोग ने बीते 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया था। इसमे राज्य के सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद है। कुल 972 पद है। आयोग ने प्री परीक्षा का परीणाम अक्टूबर में जारी कर दिया था। इसमे 19 हजार 348 अभ्यर्थियों तो मेंस परीक्षा के लिए पात्र माना गया था। जिसके लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आयोग ने आमंत्रित किया था।

City Hospital Jhunjhunu

इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद नतीजे 20 अक्टूबर को घोषित किए थे। सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए इसके बाद अब मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाना है।

राजस्थान में 27 और 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस परीक्षा की डेट बदलने के लिए सीएम से मांग की है. चुकीं, चुनाव होने की वजह से अभ्यर्थियों को तैयारी में कम समय मिला है. ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए पूरा समय मिलना चाहिए.


मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार से पांच महीने का समय मिले तभी ठीक से तैयारी हो पाएगी. इस परीक्षा को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाने की मांग की गई है. वहीँ दूसरी तरफ आरएएस की मेंस परीक्षा में बैठने वाले जयपुर के देवधर शर्मा और कमल राजपुरोहित, सरिता चौधरी, सिद्धार्ध शर्मा, अभिषेक शर्मा का कहना है कि चुनाव की वजह से समय कम मिला है. इसलिए इस परीक्षा का समय बढाया जाय.