अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार से होगा. प्रदेश के सभी संभाग जिलों पर 20 और 21 मार्च को (RAS Mains exam dates) 113 सेंटर पर 20 हजार 371 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

आयोग ने परीक्षा आयोजन की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दे दिया है. आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 0145-2635255 है. अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी इस फोन नंबर के जरिए ले सकते हैं.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग ने प्रदेश के सातों संभाग के जिले इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा में 4 प्रश्न पत्र ( सामान्य अध्ययन-1, सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 तथा सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) होंगे. परीक्षा वर्णनात्मक होने की वजह से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही वाला बॉल पेन के साथ सामान्य जेल पेन/रबड़ पेंसिल ले जाने की अनुमति दी गई है. साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो युक्त मूल पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है. परीक्षा से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.