
मोमबतियां जलाकर किया शहीदों को याद

झुंझुनूं, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान अतिथियों की और से शहीद स्मारक पर मोमबतिया जलाकर तथा पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।
