गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मोमबतियां जलाकर किया शहीदों को याद Jhunjhunu News

मोमबतियां जलाकर किया शहीदों को याद

झुंझुनूं, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान अतिथियों की और से शहीद स्मारक पर मोमबतिया जलाकर तथा पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शैलेश खैरवा, डीवाईएसपी शंकरलाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परेवज अहमद, कोतवाल सुरेन्द्र देगड़ा, आयुक्त अनिता खीचड़ सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।