12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
मलसीसर एसडीएम साधूराम जाट भी हुए सम्मानित
जिले में पिछले एक वर्ष में जोड़े गए 59760 नए मतदाता

झुंझुनूं, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि, जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया और मौजूद सभी अधिकारीगणों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। जिला कलक्टर ने नवमतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई नवाचार किए पाईपलाईन में है, जिससे आने वाले समय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाना और भी सुगम हो जाएगा।

कार्यक्रम में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने मौजूद बीएलओ को ऑनलाईन एप्लीकेशन की विस्तार से जानकारी देते हुए बीएलओ के प्रयासों की सराहना की। गौरतलब है कि जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत 59760 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैंं। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वर्तमान में वोटर हैल्प लाईन एप, गरूड़ा एप, 80प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा, मतदाता साक्षरता क्लब, चुनावी पाठशाला, ई-ईपिक, जिला सम्पर्क केन्द्र टोल फ्री नम्बर 1950 संचालित है।