राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू
स्काउट कार्यालय में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
योग्य व्यक्ति का करें चुनाव- कालावत
झुंझुनूं, 25, जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सी.ओ. स्काउट महेश कालावत के मुख्य आतिथ्य तथा सी ओ गाइड सुभिता कुमारी महला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस दौरान सीओ स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, संप्रदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तथा योग्य उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित महाविद्यालय छात्र छात्राओं ,रोवर्स रेंजर्स को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान सीओ गाइड सुभिता कुमारी महला ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आवश्यक सहयोग करना चाहिए ।
इस अवसर पर अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, रोवर लीडर विकी कुमार, सहायक सचिव नवलगढ़ शिव प्रसाद वर्मा एचडब्ल्यूबी स्काउटर विजय गर्वा,गाइड कैप्टन सरिता कुलहरी ,गाइड संगीता, अमरचंद बियान, सौरव केडिया, दिनेश कुमार सहित रोवर रेंजर तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति शिविर के स्काउट गाइड उपस्थित रहे।