झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के खेदड़ियो की ढाणी के एक पिता ने बालिका दिवस पर अपने बेटियों का बचपन का सपना पूरा किया.

दरअसल खेदड़ियों की ढाणी में रहने वाली दो बच्चियों को हेलीकॉप्टर में बैठने सपना था. पिता ने कहा कि बेटी पढ़ लिखकर इतनी कामयाब बनो कि आपके लिए ही हेलीकाप्टर आए और पूरा गांव और समाज आप पर गर्व करे. दोनों पढ़ लिख गई तो बेटियां तो सपना भूल गई पर पिता को याद रहा. ऐसे में पिता ने दोनों का सपना पूरा करते हुए शादी कराकर एक साथ हेलीकॉप्टर में विदा किया Jhunjhunu News
हेलीकॉप्टर में बैठने का बेटियों का सपना आखिरकार पूरा हुआ, माता-पिता ने अपनी एक नहीं बल्कि दो बेटियों को हेलीकॉप्टर से ससुराल विदा किया। सूरजगढ़ के खेदड़ों की ढाणी निवासी सुरेश खेदड़ अपने दो बेटियों पूनम खेदड़ व प्रियंका खेदड़ को सुसराल के लिए हेलीकॉप्टर से विदा किया।
पिता सुरेश खेदड़ ने बताया कि बेटियों की इच्छा थी कि वे कभी हेलीकॉप्टर में बैठेगी। बेटियों की इच्छा को पुरी करने के लिए पिता ने तुरंत फैसला लिया कि दोनों बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार बड़ी बहन पूनम खेदड़ पीजी से आयुर्वेदिक डॉक्टर व छोटी बहन प्रियंका खेदड़ आयुर्वेद की पढ़ाई पूरी की है। भाई अंकित खेड़ा एल.एल.बी कर रहा है। बुहाना निकटवर्ती ढाका मंडी निवासी दुल्हा डॉ हेमन्त व अनुराग का परिवार भी बहुत खुश है। दोनों दुल्हनों का स्वागत किया।