बीडीके अस्पताल में गणतंत्र दिवस मनाया गया Jhunjhunu News

बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में ध्वजारोहण किया। कोविड तथा अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल, एमसीएच प्रभारी डॉ पुष्पा रावत, वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अंजना माथुर, पीसीएमओ डॉ एस ए जब्बार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश डुडी, डॉ सपना झाझडिया, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर, वैक्सिनेशन प्रभारी ओमप्रकाश जांगीड़,रेडियो अधीक्षक श्री सुशील शर्मा, नर्सिंग अधिकारी श्रीहजारीलाल,कविता,सिखा
,सुनिता डुडी, फार्मासिस्ट दिनेश सैनी, सूचना सहायक अशोक रोलन, कम्प्यूटर आपरेटर महेंद्र,दीपक, आक्सीजन प्लांट टैक्नीशियन बलजीत,सुरक्षा गार्ड मुकेश,हैल्पर कमलेश,विकास, राजकुमार, सफाईकर्मी कृष्ण,विशाल,नीलम एवं नर्सिंग विधार्थी ममता, एकता,निशा को सम्मानित किया गया।