भर्ती प्रक्रिया में एक्स सर्विसमैन के साथ हो रहे अन्याय के संबंध में ज्ञापन

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्तियों में एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों की खाली रही सीटों की आपूर्ति विज्ञप्तियों के अनुसार नहीं कर केवल एक सर्विसमैन अभ्यर्थियों से ही की जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

पटवारी भर्ती परीक्षा चार पारियों में रिजल्ट में चौथी पारी के अभ्यर्थियों के नंबर घटाने पर पूर्व सैनिकों ने जताया विरोध।
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री, मुख्य शासन सचिव तथा अध्यक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पटवारी भर्ती प्रक्रिया में 4 चरणों में परीक्षा संपन्न हुई थी जिसमें चौथे चरण के अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों में से 15 से 20% अंक कम कर दिए गए जिससे जिले के अधिकांश पूर्व सैनिक भर्ती से बाहर हो गए। जबकि ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ। पूर्व सैनिकों के साथ हुए अन्याय के संबंध में सैनिक बाहुल्य जिला झुंझुनू के पूर्व सैनिकों ने आज शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर रोष व्यक्त किया वह मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में हुई त्रुटि में सुधार होना चाहिए, सभी पारियों के अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर सिलेक्शन होना चाहिए।इस दौरान झुंझुनू एक्स सर्विसमैन लीग कोषाध्यक्ष रामनिवास नेत्र, विजय पूनिया ,विकास कुमार महला, सत्यवीर सिंह, सुरेश कुमार महला,राजेश जानू, रविंद्र सिंह सेना मेडल, मुबारिक अहमद, महेश कुमार ,प्रताप सिंह, आरिफ अली, राजकुमार, अनिल रेवाड़, संदीप सिंह ,विजयपाल, लीलाधर पटेरिया, शुभकरण सिंह महला , आदर्श जाट महासभा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार श्योराण, शिवराज सिंह, मजीद खान, एडवोकेट रविंदर लंबा, सहित काफी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।