ट्रक व कार में हुई भीषण टक्कर, चार की दर्दनाक मौत।
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसे में चार लोगों की की जान चली गई। हादसा फतेहपुर-सालासर हाईवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, DSP राजेश विद्यार्थी, SHO केके धनकड़ पहुंचे मौके पर, एक युवक की जेब से मिला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का आईकार्ड, जोधपुर के रहने वाले हैं सभी मृतक, पुलिस ने किया परिजनों को सूचित। पुलिस ने शव को धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, सालासर-फतेहपुर हिसार-अंबाला हाईवे पर हुआ हादसा।
सीकर चूरू झुंझुनू से जुड़ी हर खबर सबसे पहले, सबसे सटीक पाने के लिए क्लिक करें
तेज गति से ओवरटेक करते समय ट्रोले ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा अल सुबह मरडाटू गांव मोड़ सालासर-फतेहपुर के बीच हिसार अम्बाला हाइवे पर हुआ है. इस भीषण हादसे में कार सवार राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा उस समय हुआ जब ईटों से भरे ट्रोले ने ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मारते समय करीब 50 से 60 फीट तक कार को घसीकर ले गया. हादसे के बाद ट्रोला चालक परिचालक फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद से शवों को कार से बहार निकलवाया. ट्रोला ईटों से लदा हुआ था जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ कर पिचक गई.