ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर युवक ने किया डंडे से हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर युवक ने किया डंडे से हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News: झुंझुनू के मंडावा मोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर एक युवक ने सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी का कान का कुछ हिस्सा कट गया, जिससे खून बहने लगा।

अचानक से हुए हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित लोग व साथी पुलिसकर्मी ने दौड़कर विरेन्द्र को संभाला।

उसके बाद अस्पताल पहुंचाया। वही घटना के कुछ देर बाद ने पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

झुंझुनू जिले से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरें

न्याय मित्र के के गुप्ता का झुंझुनूं दौरा

न्याय मित्र गुप्ता ने झुंझुनूं नगर परिषद में ली बैठक, सफाई व्यवस्थाओं को लेकर लिया फीडबैक, कहा- झुंझुनूं में अब धरातल पर हो रहा है काम, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बाल श्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

मण्डावा मोड़ पर बीकानेर स्वीट होम पर की कार्रवाई, दो बच्चों से करवाया जा रहा था बाल श्रम, पुलिस ने स्वीट होम संचालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

चिड़ावा के किठाना में महिला की कुएं में गिरने से मौत

पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द, मृतका के देवर दीपचंद ने दी चिड़ावा थाने में रिपोर्ट, मृतका कमलेश का चल रहा था मानसिक बीमारी का इलाज

शुक्रवार को मनाया जायेगा पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस, चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष जांच और उपचार सेवाएं

झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार 9 जून को जिले भर के 145 चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार सेवाये प्रदान की जायेगी। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9,18 और 27 तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन चिकित्सा संस्थानों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की विशेष देखभाल परामर्श, जांच और उपचार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि इस शुक्रवार को जिले के 145 से अधिक चिकित्सा संस्थानों, पीएचसी, यूपीएचसी, सीएचसी, एसडीएच व डीएच अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के तरीके बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी जायेगी हैं। इन सत्रों मे गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी आदि जांच कर दवाएं भी दी जायेगी। खून की अधिक कमी होने पर आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस की भी स्क्रीनिंग की जाएगी पॉजिटिव मिलने पर उपचार शुरू किया जायेगा।

निजी चिकित्सको से इस सरोकार में जुड़ने की अपील

सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि अभियान में निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ भी स्वेच्छा से अपनी निःशुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। निजी चिकित्सक अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर सेवा के लिए बीसीएमओ या सीएमएचओ ऑफिस में अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पीएमएसएमए अभियान से जुड़ सकते है। जिले भर में कई निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ इस अभियान में अपनी निःशुल्क सेवाएं दे भी रही हैं।