Fire News शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग

Jhunjhunu News वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग

मलसीसर :  चूरू डीपो की बस हनुमानगढ़ से जयपुर जा रही थी। डाबला की ढाणी के निकट वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। घटना शाम साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को एक साइड में रोक कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाया।

प्रयास, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर

सूचना पर मलसीसर थाने के एएसआई अशोक कुमार व एचसी सुरेंद्र कुमार मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को ग्रामीणों की मदद से काबू किया। हमीरवास थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा।

सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया।