शादी के 8 दिन बाद जेवरात लेकर भागी लुटेरी दुल्हन: दलालों ने लिए थे 3 लाख से …

शादी के महज एक सप्ताह बाद फरार हुई दुल्हन:जेवरात और नगदी पर भी कर ले गई हाथ साफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दो बिचौलियों सहित चार के विरुद्ध केस दर्ज
साढ़े तीन लाख रुपयों में करवाए थे हाथ पीले
खंडेला: लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार बढ़ रहे है। फिर एक लुटेरी दुल्हन शादी के आठ दिन बाद लाखों रुपए की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। मामला सीकर स्थित खंडेला पुलिस थाने का है। पीड़ित बाबूलाल सैनी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि उसके बड़े भाई की योगेश और हरिप्रसाद से जान पहचान है।

बाबूलाल का बड़ा भाई झाबरमल बाबूलाल की शादी न होने के चलते काफी ज्यादा परेशान था। जब यह बात झाबरमल ने योगेश और हरिप्रसाद को बताई तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी राकेश कुमार गुप्ता से पहचान है। उसकी बहन पूनम अविवाहित है। यदि कहो तो पूनम से बाबूलाल की शादी करवा देगें

शादी के नाम पर 3.50 लाख रुपए लिए हरिप्रसाद और योगेश ने झाबरमल को कहा कि सारा खर्चा तुम्हें देना पड़ेगा । इसके बाद हरिप्रसाद और योगेश ने झाबरमल और उसके परिवार को लड़की दिखा दी हरिप्रसाद और योगेश ने शादी के नाम पर कुल 3.50 लाख रुपए ले लिए। और 16 जून 2025 को शादी करवा दी। लेकिन 24 जून को पूनम ने अपने भाई राकेश को ससुराल बुलाया ने और फिर दोनों रात के समय घर में रखें 38 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

जब इस बारे में उन्होंने योगेश और हरिप्रसाद को बताया तो पहले दोनों ने कहा कि दुल्हन वापस आ जाएगी।

लेकिन अब दोनों ने कहा है कि यह हमारा रोज का काम है। हम तो ऐसे ही शादी करते हैं आप लड़की भूल जाओ। आगे से हमारे से बात मत करना। फिलहाल बाबूलाल सैनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।