Headlines

एसएफआई के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के मामले देशबंधु उर्फ मोनू गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर धमकी भरे ऑडियो रिकॉर्ड एवं स्टेटस लगाकर धमकाने के आरोपी देशबंधु उर्फ मोनू को किया गिरफतार

एसएफआई के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के मामले देशबंधु गिरफ्तार

झुंझुनूं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी देशबंधु को कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर झुंझुनूं जेल से गिरफ्तार किया है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या की साजिश के आरोप में पिछले दिनों बगड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नूहंद (हमीरवास) निवासी देशबंधु उर्फ मोनू ने 31 जुलाई को एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर को इंस्ट्राग्राम पर धमकी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण:- दिनांक 02.08.23 को परिवादी पंकज पुत्र श्री दल्लाराम जाति गुर्जर निवासी सोती थाना सदर झुन्झुनू ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि गत वर्ष छात्रसंघ चुनाव मे गब्बर गैंग के द्वारा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया की हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में फरार आरोपी देशबन्धु चौधरी के द्वारा धमकी भरे ऑडियो रिकॉर्ड एवं स्टेटस सोशल मीडिया पर हमें भेजे जा रहे है ।

पुलिस कार्यवाही विवरण घटना की गम्भीरता का देखते हुये अभियुक्त की तलाश बाबत टीम गठित की गई। इसी दौरान थाना बगड द्वारा हत्या के मुकदमे मे आरोपी देशबंधु उर्फ मोनू को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया जिसको प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर अनुसंधान किया गया तो आरोपी देशबंधु द्वारा परिवादी को इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरे मैसेज व स्टोरी भेजना पाया गया। जिसको बाद अनुसंधान गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि पिछले साल छात्रसंघ चुनाव के दौरान रंजिश के दौरान गब्बर गैंग के बदमाशों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भड़ौदा निवासी राकेश झाझड़िया की हत्या कर दी थी। उसमें देशबंधु भी साजिश रचने का आरोपी है।