RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से बेरोजगार युवाओ को नए साल मे बम्पर भर्तियों का कैलंडर जारी कर बड़ा उपहार दिया है । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2024 मे आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नया एग्जाम डेट कैलेंडर जारी किया है । आरपीएससी इन सभी भर्ती परीक्षाओ का आयोजन जनवरी 2024 से जून 2024 तक आयोजित करेगा ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2024 मे होने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओ के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित किया है । इन भर्ती परीक्षाओ मे असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज शिक्षा लाइब्रेरीयन, कॉलेज शिक्षा पीटीआई, सांख्यिकी अधिकारी, आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए RPSC ने एग्जाम कलेंडर जारी किया है । आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ है ।
RPSC Exam Calendar
राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा तीन बड़ी भर्तियों का एग्जाम जनवरी 2024 और फरवरी 2024 के मध्य आयोजन किया जाना है। बीते हुए 20 दिसंबर 2023 को ही राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक ऑफिशियल सूचना जारी की गई। जिसके अन्तर्गत 7 जनवरी 2024 को होने वाली परीक्षाएं जैसे पुस्तकालय अध्यक्ष, सहायक शिक्षक, अनुदेशक प्रितियोगी परीक्षा है । इन परीक्षाओं के होने के बाद 25 फरवरी 2024 को सांख्यिकीय अधिकारी की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित होगी।
आरपीएससी के अंतर्गत हाल ही में जितनी भी भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ है उनका आवेदन इसी साल 2023 में ही हो गया था जिसकी परीक्षाएं अब आने वाले नववर्ष 2024 होंगी।
आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर कैसे चेक करें?
आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए दिए गए निम्न चरणों को फॉलो करके आप आसानी से चेक कर सकते हैं:-
• सबसे पहले आपको “आरपीएससी ” की ” आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• इसके बाद होम पेज पर ” लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन ” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आपको आरपीएससी एक्जाम डेट 2023-24 की लिंक पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपके सामने आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 प्रदर्शित हो जाएगा।
• इसे आप आसानी से देख सकते हैं और अगर आप इसको पीडीएफ के रूप में सेव करना चाहते हैं तो उसे सेव भी कर सकते हैं।
RPSC Exam Calendar 2024 Details:-