Train News :सालासर एक्सप्रेस तीन महीने के लिए रद्द, वापस शुरू करवाने के लिए भेजा ज्ञापन

सालासर एक्सप्रेस तीन महीने के लिए रद्द, वापस शुरू करवाने के लिए भेजा ज्ञापन

Railway News डीडवाना से होकर गुजरने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 22421 को रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस फैसले को लेकर डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़ सहित नागौर ओर चुरू जिलों में विरोध शुरू हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

लोगों ने रेलवे के इस फैसले को गलत करार देते हुए ट्रेन को रद्द करने के फैसले को वापस लेने की मांग की है।

जोधपुर, नागौर तथा चुरू जिले से होकर संचालित होने वाली सालासर एक्सप्रेस को रेलवे ने कोहरे की आशंका के चलते 3 माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते यह ट्रेन दिसंबर माह से लेकर फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी।

गौरतलब है कि इस ट्रेन को पिछले साल भी सर्दियों में 3 माह के लिए रद्द करने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में आमजन के साथ ही सांसदों और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद रेलवे ने अपने फैसले को वापस ले लिया था।