22 एवं 31 अगस्त को रवाना होंगे तीर्थ यात्री
झुंझुनू न्यूज: देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी भरतपुर से द्वारका-सोमनाथ वाया जयपुर जक्शन से 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे भरतपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस गाड़ी में जयपुर संभाग के 480 यात्री सवार होंगे।
जयपुर संभाग के यात्रियों को प्रातः 11 बजे जयपुर जक्शन रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार 22 अगस्त को प्रात ः 11 बजे भगत की कोठी से गंगासागर के लिए रवाना होगी। जिसमें जयपुर, दौसा व झुंझुनू जिले के 370 यात्री सवार होंगे।
यात्री को दोपहर 12 बजे जयपुर जक्शन रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करनी होगी। यात्री अपने साथ ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, मूल जन आधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आए।
यात्री को दैनिक उपयोग की सामग्री साथ लानी होगी। 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग करेंगा।