स्वास्थ्य शिविर में दिखाने आई शिवानी मिली गम्भीर एनिमिक Jhunjhunu News

स्वास्थ्य शिविर में दिखाने आई शिवानी मिली गम्भीर एनिमिक
विशेषज्ञ चिकित्सक ने शुरू किया उपचार
झुंझुनूं। गांवो में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लाभकारी सिद्ध हो रहें। बुधवार 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत खाजपुर नया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सेवा दे रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधु तंवर के पास गांव की छात्रा शिवानी दिखाने पहुंची। डॉ तंवर ने जांच करने पर पता चला कि शिवानी का हीमोग्लोबिन 5.6 है जो सामान्य से बहुत कम था। शिविर में शिवानी हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए परामर्श और दवाएं दी गई। तथा साफ सफाई से रहने, खान पान का ध्यान रखने की हिदायत दी। झुन्झुनू बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में स्कूलों से स्क्रीनिंग किये हुए बच्चों व आरबीएसके में रेफर किये बच्चों का इलाज निःशुल्क किया जाता हैं। ग्रामीण जनों को इन स्वास्थ्य शिविरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए।