बड़ाऊ में प्रशासन गांवों के संग अभियान में बांटे 165 पट्टे Jhunjhunu News

बड़ाऊ में प्रशासन गांवों के संग अभियान में बांटे 165 पट्टे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शिविर में नहीं पहुंचे विधायक प्रधान व विकास अधिकारी

खेतड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंप्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी रामलाल महला व सरपंच जितेंद्र सिंह चावरिया ने बताया कि शिविर में 165 लोगों को पट्टे जारी किए गए, 20 जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र 10, मृत्यु प्रमाण पत्र 10, शौचालय के आवेदन 130, खाता विभाजन 24, रास्ता कटान प्रकरण 5, नामांतरण शुद्धिकरण 30, नकल प्रतिलिपि 140, पालनहार योजना के रिन्यूअल आवेदन 9, श्रमिक कार्ड के 7 आवेदन, जाति व मूल निवास के 30 आवेदन लिए गए। कोऑपरेटिव सोसाइटी के 23 खाते खोले गए। 35 लोगों को ऋण वितरण किया गया, रोडवेज विभाग में 19 आवेदन लिए गए, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 142 लोगों की ओपीडी की, चिरंजीवी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा स्प्रे मशीन के 7 आवेदन लिए गए। 25 मृदा कार्ड जारी किए गए । पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 100 पीपीआर वैक्सीन डोज दी गई वह 120 एचएस डोज दी गई
एसडीएम जय सिंह, सरपंच जितेंद्र चावरिया, पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत ने पट्टो का वितरण किया। इस दौरान तहसीलदार विवेक कटारिया पटवारी सुनील मीणा ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल महला रसूलपुर सरपंच राजेश जांगिड़ पूर्व सरपंच हवा सिंह बगड़िया सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।