जिला कलक्टर ने किया खेल मैदान के द्वार का लोकार्पण Jhunjhunu News

जिला कलक्टर ने किया खेल मैदान के द्वार का लोकार्पण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंंझुनूं, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा है कि आपसी सहयोग से किया हुआ सावर्जनिक हित का कार्य अन्य कार्य की तुलना में अधिक महत्वपुर्ण होता है। उन्होंने भोड़की के ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जो यह द्वार का निर्माण करवाया गया है यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी होगा।  वे गुरूवार को उदयपुरवाटी के भोड़की गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बने स्टेडियम द्वार के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव की एकजुटता वाकई काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के बनने से युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि वे जिला प्रशासन की ओर से भी स्टेडियम के विकास एवं गौशाला के विकास में हर संभव मदद करेंगे।