Jhunjhunu “मोटी सेठाणी” की झुंझुनूं में जल्द होगी शूटिंग

राजस्थानी फिल्म “मोटी सेठाणी” की झुंझुनूं में जल्द होगी शूटिंग
-:- बड़े पर्दे के कलाकार मुकेश खन्ना, भाग्य श्री, उपासना सिंह व रेखा निभाएंगे भूमिका
-:- हेमा मालिनी होगी अतिथि कलाकार, विदेशों में भी होगी प्रदर्शित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं। श्री राणी शक्ति मंदिर में जल्द ही राजस्थानी फिल्म “मोटी सेठाणी” की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म निर्माता राणा संजय तुलस्यान, फिल्म निर्देशक सन्नी अग्रवाल व अभिनेत्री रेखा वशिष्ठ से बुधवार को पत्रकारों की चर्चा हुई। जिसमें अग्रवाल ने बताया कि फिल्म की कहानी पूर्ण रूप से मां राणी शक्ति दादी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जीणमाता, भगत धन्ना जाट, माटी हेलो पाड़े रै, किरपा करो सुंधामाता, म्हारा श्याम धणी दातार, जीवती रै बेटी, बापूजी न चाहिए बीनणी, एजुकेटेड बीनणी आदि फिल्मों में अभिनय कर राजस्थानी भाषा का मान बढ़ाने वाले सन्नी अग्रवाल मुख्य भूमिका में रहेंगे।

मोटी सेठाणी फिल्म के संगीतकार महेश जोशी हैं तथा पटकथा संजीव सोनी व सन्नी अग्रवाल ने लिखी है। अग्रवाल ने बताया कि फिल्म कि शूटिंग 15 जनवरी से एक ही शेड्यूल में झुंझुनूं स्थित राणी शक्ति मंदिर एवं इसके आप-पास के क्षेत्र पिलानी, चिड़ावा, वृंदावन, लोहार्गल आदि में शुरू कर दी जाएगी। फिल्म में बड़े पर्दे के प्रमुख कलाकारों में भाग्यश्री, मुकेश खन्ना, उपासना सिंह व रेखा वशिष्ठ हैं। मेहमान कलाकार में हेमा-मालिनी रहेगी। अग्रवाल ने बताया कि अन्य कलाकारों का चयन जारी है। फिल्म निर्देशक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि मोटी सेठाणी पहले चरण में राजस्थानी भाषा में बनाई जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ी अपने धर्म व संस्कृति के साथ साथ मायड़ भाषा राजस्थानी से जुड़ सकें।इसके बाद इस फ़िल्म को अन्य भाषाओं हिंदी, गुजराती, भोजपुरी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी में डबिंग किया जाएगा।

राणी शक्ति के दर्शन कर खुश हुई रेखा
-:- फिल्म निर्माता संजय तुलस्यान व अभिनेत्री रेखा वशिष्ठ ने बताया कि हम किसी भी तरह से सती प्रथा का समर्थन नहीं करते हैं। परंतु लगभग तीन हजार वर्ष पहले के महाभारत कालीन तथ्यों को जोड़ते हुए भव्य फिल्म का निर्माण करेंगे। जो साउथ इंडियन मूवी की तरह ऐतिहासिक फिल्म होगी। इसके बाद रेखा टीम के साथ राणी शक्ति मंदिर में दर्शन कर राणी शक्ति दादी का आशीर्वाद लिया।

इन्होंने कुमकुम, कसौटी जिंदगी की, अनुपमा, बालिका वधू, भाभीजी घर पर हैं, लीडिंग हीरोइन, जय जीणमाता, श्याम धणी दातार, एजुकेटेड बीनणी सहित अनेक सीरियल व फिल्मों में अभिनय किया है। अब जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में नजर आएंगी।