शुभम जोशी का नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन
नेशनल गेम (अंडर-19) 2022-23 के लिए शुभम जोशी का फुटबॉल खेल में सिलेक्शन हुआ है, जिला स्तर व राज्य स्तर खेल चुके जोशी को इस बार नेशनल स्तर खेलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है, सीकर, झुंझुनू, नागौर, चूरू से एकमात्र खिलाड़ी
शुभम जोशी सीकर जिले के पोसानी गाँव के रहने वाले है, टीम में चयन के बाद में परिवार एवं ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल, अपने खेल प्रदर्शन से सभी का दिल जीत चुके जोशी राजस्थान टीम का नेतृत्व भी करेंगे भीनमाल (जालौर) के शिक्षण शिविर में चयन होने पर अब सात दिवसीय नेशनल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं ।
आगामी 10 जून को भोपाल मध्य प्रदेश में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे नेशनल गेम कोरोना काल के 3 साल बाद आयोजित हो रहे . हैं इस उपलब्धि से समस्त रिश्तेदार, समाज, गांव परिचितों में खुशी का माहौल है
पहले सीकर जिले का नेतृत्व…. और
अब राजस्थान का नेतृत्व ….
शुभम जोशी अपने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई स्कूलो व 2 स्पोर्ट्स अकैडमी (मिनर्वा एकेडमी पंजाब, जिंक एकेडमी उदयपुर) को जॉइन कर अपने खेल को निखार चुके हैं इस से पहले भी कई ओपन नेशनल प्रतियोगिता में भी भाग लें चूके हैं।