राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार की देर रात एक बस NH21 पर खड़ी एक खराब ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.
झुंझुनूं की पांच सवारियों को भी आई चोट, महलों की ढाणी निवासी चालक विजेंद्र की मौत, परिचालक समसपुर निवासी कमलेश की भी मौत, झुंझुनूं के राजेश, सज्जन, संगीता, मेघा व सुनिता घायल, झुंझुनूं से कल शाम को रवाना हुई थी निजी बस
चिकसाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद मीणा ने बताया कि यह मंगलवार रात 2 बजे की घटना है. सूचना मिली कि बरसो गांव के पास एक बस NH21 पर खड़ी एक खराब ट्रेलर से टकरा गई.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला. चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में कुल 24 लोग घायल हैं.