Kalibai Scooty Yojana काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी मिलना हुई शुरू
राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य की बालिकाओं के लिए, स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 (Kalibai Scooty Yojana) चलाई हुई है।
सरकार की इस मुफ़्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त में स्कूटी वितरित की जाएगी। यहाँ से आप सरकार क इस योजना की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए पात्रता
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले, उम्मीदवार नीचे उल्लिखित पात्रता की जांच कर सकते हैं:-
🔹इस योजना का लाभ SC/ST/OBC/ एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
🔹आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं योजना का लाभ उठा सकती हैं।
🔹स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, कॉलेजों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है।
🔹छात्रा के माता-पिता को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
🔹आवेदक छात्रा के माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
🔹योजना लाभ लेने के लिए राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं CBSE बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं
फ्री स्कूटी पाने वालों की लिस्ट, ऐसे देखें अपना नाम
राज्य सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया है। लिस्ट में अपना नाम नीचे दी गयी प्रक्रिया से देख सकते हैं। –
🔹सबसे पहले पात्र छात्राओं जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है, उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
🔹जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
🔹होम पेज पर आपको online scholarship का ऑप्शन मिल जायेगा। आपको इसपर क्लिक करना है
🔹अब आपके स्क्रीन पर Final list of kalibai bheel medhawi chhatra scooty yojna का लिंक आएगा आपको इस पर क्लिक करना है।
🔹क्लिक करते ही अब आपके सामने ”कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
🔹सूची में अब आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
🔹आप इस लिस्ट को अपने फ़ोन पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
🔹इस प्रकार से राज्य की छात्राएं घर बैठे Kalibai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana की लिस्ट को चेक कर सकती हैं।
काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के तहत मिली गुंजन को स्कूटी
झुंझुनू, काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के तहत कृषि महाविद्यालय की छात्रा कुमारी गुंजन तानन को स्कूटी मिली। इस अवसर पर गुंजन तनन, कोमल कुमारी, अनामिका मील, अमन शर्मा तथा मोहित सैन को सम्मानित किया गया।
शाखा प्रभारी डॉ. आर.एस.राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना दो वर्ष पूर्व बजट घोषणा के अनुरूप की गई थी। सम्मान समारोह में गेस्ट फैकल्टी तथा स्टाफ के डॉ. सरफराज, डॉ. लालचंद यादव, डॉ. धनेश्वरी, जितेन्द्र कुमार, राजपाल, संदीप सैनी, अर्जुन सिंह, देवी सिंह सैनी, भगवताराम, अनिता वर्मा, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में छात्रा-छात्राए उपस्थित रहे।