झुंझुनूं जिले के नए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने संभाला पदभार
झुंझुनूं न्यूज : झुंझुनूं जिले के नए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बुधवार को लगभग सवा ग्यारह बजे पदभार ग्रहण किया।
सर्किट हाउस में पुलिस के अधिकारियों ने किया स्वागत, SP देवेन्द्र बिश्नोई को पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
झुंझुनूं पहुंचने पर एएसपी गिरधारी लाल, सीओ सीटी शंकरलाल छाबा ग्रामीण डिप्टी रोहिताश देवेन्दा, प्रशिक्षु डिप्टी कृष्ण राज जांगिड़, कोतवाल राम मनोहर आदि एसपी देवेन्द्र का स्वागत किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की।
इससे पहले देवेन्द्र बिश्नोई गंगापुर सिटी में तैनात थे। उन्होंने एलएलबी की डिग्री ले रखी है और हरियाणा के रहने वाले हैं।