मेजर डॉक्टर कविता मील पंचतत्व में विलीन
सुजडोला की बेटी मेजर डॉ कविता मील हुई शहीद, जिलेभर में शोक की लहर
झुंझुनूं : सुजडोला की बेटी मेजर डॉ कविता मील शहीद हो गयी है। झुंझुनूं जिलेभर में शोक की लहर है। कविता मील के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव सुजडोला पहुंची वैसे ही गांव में गमगीन माहौल हो गया। डॉ कविता मील जोकि मास्टर कमल सिंह व संतोष देवी की बड़ी बेटी है। एक अक्टूबर को ही मेजर पद पर पदोन्नति पाकर बीकानेर से राजौरी पदस्थापना हुई थी। इनका ससुराल तोलासर, सुजानगढ़ जिला चूरू हैं।
मेजर कविता 2017 में आर्मी में भर्ती हुई थी। उन्होंने डॉक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया था। इनके पिता कमल सिंह भी आर्मी में मेडिकल लाइन से रिटायर हैं। वे सैकंड ग्रेड अंग्रेजी के शिक्षक है। मेजर कविता ने अपनी पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय झुंझुनूं से की। कविता की शादी 22 अगस्त 2023 को चूरू जिले के कोलासर निवासी दीपक तेतरवाल से हुई। दीपक भी आर्मी में मेजर हैं इनके पति डॉ मेजर दीपक भी भारतीय सेना में बीकानेर कार्यरत है।
आर्मी में मेजर बेटी का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी जम्मू के राजौरी सेक्टर के 150 जनरल अस्पताल में ड्यूटी थी।
उनकी तीन दिन पहले एक अक्टूबर को ही राजौरी सेक्टर में ड्यूटी लगी थी, जहां सोमवार को सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया । इसके बाद उन्हें राजौरी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
जम्मू में आर्मी हेडक्वार्टर पर शहीद मेजर कविता मील को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद विशेष वाहन से उनके शव को पैतृक गांव सुजड़ोला के लिए पहुंचा। सरपंच अंशु कानू सिंह शेखावत ने बताया कि पिता कमल सिंह बेटी कविता को पुत्रवत ही मानते थे। यही वजह रही कि उन्होंने बेटी के ससुराल पक्ष से बात की, जिसके बाद ससुराल तोलासर (सुजानगढ़) की जगह सुजड़ोला में ही अन्तिम संस्कार किए जाने पर सहमति बनी। अंतिम संस्कार मे पूर्व प्रधान व भाजपा नेता कैलाश मेघवाल, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, पितराम काला आदि कई मौजूद रहे। बुधवार को सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई ।