55 लाख रुपए की अवैध शराब के कन्टेनर सहित तस्कर गिरफ्तार

55 लाख रुपए की अवैध शराब के कन्टेनर सहित तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू जिले की भालेरी पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान भालेरी कोहिणा रोड़ पर एक कंटेनर से पंजाब निर्मित अवैध शराब (illicit liquor) जब्त की है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुट गई है।

भालेरी सीआई शंकरलाल भारी ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर से शराब तस्करी होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी। भालेरी कोहिणा रोड पर पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया। कंटेनर ड्राइवर को रोकने पर पूछने पर उसने बताया कि अंदर क्रोकरी का सामान भरा हुआ है।

जिसके बाद कंटेनर को खोलकर देखने पर उसमें अंदर एक अलग बॉक्स में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (English Wine) भरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली है। तस्कर ने पूछताछ में उसने अपना नाम बाड़मेर कंकराला बखासर निवासी देवाराम जाट बताया। तस्कर ने बताया कि वह अवैध शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।

तलाशी लेने पर कंटेनर में कई ब्रांड की 614 कार्टन पंजाब निर्मित शराब मिली। पुलिस की ओर से पकड़ी शराब की बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपए है।