ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक अन्य हादसे में बाइक सवार घायल
Accident News: पिलानी- राजगढ़ रोड़ पर चूरू जिला बॉर्डर के पास एक ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देर रात करीब 8:00 बजे की है
पिलानी पुलिस को दुर्घटना के बाद सूचना मिली थी कि एक ट्रोले ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है। सूचना पर एसआई सुरेश रोलन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पिलानी पुलिस ने ही डेड बॉडी को वहां से हटवाया तथा ट्रैफिक को सुचारू किया। जिस ट्रोले से हादसे हुआ, उसको जब्त कर लिया गया है।
बाइक सवार के शव को बिरला अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के बाद उसी जगह करीब 20 मीटर की दूरी पर ही हुई एक और दुर्घटना
खड़ी एक कैम्पर गाड़ी में एक अन्य बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया, जिसे पुलिस ने ही बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया।
वही मौके पर हलवान अस्पताल कि चिकित्सीय टीम पहुंची, डेड बॉडी एवं घायल को अस्पताल पहुंचाने के मदद की
झुंझुनू न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7
पिलानी में हुए सड़क हादसे में पिलानी निवासी बलराम की मौत,
मृतक बलराम थिरपाली में मिठाई की दुकान पर काम करता था कल थिरपाली से ही पिलानी लौट रहा था वही डंपर पिलानी से थिरपाली जा रहा था रास्ते में दोनों आपस में टकरा गए बलराम डंपर के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी बलराम पिलानी के वार्ड नंबर 11विद्याविहार का निवासी था