Jhunjhunu News Today दामाद ने सास पर की फायरिंग

झुंझुनूं के धनूरी पुलिस थाने का पहला मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अलसीसर, धनूरी थाना इलाके में दामाद ने अपनी सास पर फायरिंग कर दी। सास सुभीता को जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना शुक्रवार को शुरू हुआ था। इसी दिन देर शाम को पहला मामला फायरिंग का दर्ज हुआ।

पत्नी से अनबन के चलते ससुराल जीत की ढाणी में युवक ने अपनी सास पर फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से सास घायल हो गई। उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया है।

थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पातुसर (बिसाऊ) निवासी अनिल कुमार (34) पुत्र शिवलाल जाट है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना जीत की ढ़ाणी निवासी महावीर जाट के घर हुई। पूछताछ में सामने आया है कि पातुसर निवासी अनिल कुमार शुक्रवार शाम को बाइक से अपने ससुराल जीत की ढ़ाणी आया था।