
पचेरी-सिंघाना सड़क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
पचेरी के टोल बूथ के समीप हुआ दर्दनाक हादसा सड़क हादसे में दो महिला समेत चार की जान गई
तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, 2 पुरुष और 2 महिलाओं की हुई मौत
पुलिस पहुंची घटनास्थल पर शव को रखवाया गया अस्पताल में
हादसे का शिकार हुए लाेग हरियाणा के रहने वाले हैं। मृतक साले-बहनाेई व नणद-भाेजाई हैं। वे खेतड़ी के तातीजा गांव में रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल हाेकर लाैट रहे थे। पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए मिर्जापुर बाछाैद (नारनाैल) निवासी विनाेद (55) पुत्र मालाराम जांगिड़, उनकी पत्नी विमला देवी (52), तलाेट (हरियाणा) निवासी सागरमल (50) पुत्र फूलचंद, उनकी पत्नी उर्मिला देवी (45) थे।