राज्य स्तरीय रोवर मूट-रेंजर मीट ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ Jhunjhunu News

राज्य स्तरीय रोवर मूट-रेंजर मीट ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ
अनुशासन का पर्याय स्काउटिंग-जिला कलक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं:- 26 दिसम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय रोवर मूट-रेंजर मीट का आयोजन दिनांक 26 से 30 दिसम्बर ,2021 तक शहीद कर्नल जे.पी. रा.उ.मा.वि.झुंझुनूं खेल मैदान में किया जा रहा है। रोवर मूट-रेंजर मीट का शुभारम्भ जिला कलक्टर यू डी खान के मुख्य आतिथ्य तथा भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलाना वाले की अध्यक्षता एवं स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष आत्माराम टीबड़ेवाल के विषिष्ट आतिथ्य में ध्वजारोहण एवं मषाल प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस शिविर में अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के 32 जिलों से राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के 600 से अधिक रोवर-रेंजर (छात्र-छात्राऐं) में सहभागिता कर रहे है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा कि झुंझुनूं की धरा वीरों की भूमि है, यहाँ के युवा मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहूति देने में भी अग्रणी रहते है। झुंझुनूं जिले की धरा से युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानन्द जी के माध्यम से विश्व में आध्यात्मिकता का संदेश दिया गया। इस आयोजन के दौरान रोवर रेंजर्स की क्षमता, कौशल, परस्पर सहयोग, सेवाभाव, शिविर जीवन, तकनीकी ज्ञान, प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियाँ, आत्मविष्वास एवं प्रतियोगिता की भावना को विकसित कर सकेगें। स्काउट गाइड संगठन सेवा का पर्याय है। यहाँ पर निःस्वार्थ रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए स्काउट गाइड द्वारा कार्य किया जाता है। जिस प्रकार से सेना में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को स्काउट कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार समुदाय में अग्रिम पंक्ति में रहकर स्काउट गाइड अग्रदूत के रूप में निःस्वार्थ सेवाऐं देते है। जिला कलक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है, देश विदेश में आने वाली आपदाओं में स्काउट संगठन के कार्यकर्ता आमजन की सेवार्थ कार्य करते है। हाल ही में कोरोना कोविड-19 के दौरान जब सम्पूर्ण विश्व इस महामारी के चपेट आ गया था और आमजन अपने घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहा था ,उस दौरान स्काउट गाइड संगठन ने न केवल झुंझुनूं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में अपनी उत्कृष्र्ट एवं सराहनीय सेवाओं से सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी अमिट छाप छोड़ी है तथा झुंझुनूं जिले का पूरें देश में प्रथम स्थान रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से राष्ट्रके लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किये जाते है, यहाँ सामाजिक, आध्यात्मिक, चारित्रिक, मानसिक तथा शारीरिक क्षमताओं का विकास किया जाता है।
इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा समाज में रचनात्मक कार्य किये जा रहे है, इनके माध्यम से युवाओं में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है। वहीं स्काउट गाइड के राज्य उपप्रधान आत्माराम टीबड़ेवाल ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से युवक-युवतियों को कौशल विकसित कर भविष्य जीवन के लिए तैयार किया जाता है। कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जे.पी. गौड़ ने स्काउट गाइड संगठन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशन्सा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी स्काउट गाइड बहुत अच्छा कार्य करते हैं।
शिविर संचालिका एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रोवर मूट-रेंजर मीट की महत्वता पर प्रकाश डाला। अतिथियों के आगमन पर संगठन की परम्परा के अनुसार बधावा,गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर विभिन्न जिलों के संभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। सीडीईओ और एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भामाशाह बजरंग लाल अग्रवाल, आत्माराम टिबडेवाल, विश्वनाथ टिबडा, ताराचन्द अग्रवाल, विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, चिरंजीलाल सैनी ज्योति विद्यापीठ सकूल बगड को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने किया ।
इनके द्वारा किया जा रहा है सहयोग:-
सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में महिपाल सिंह तंवर सी.ओ. स्काउट चूरू, बसंत कुमार लाटा सी.ओ.स्काउट सीकर, सुभिता कुमारी महला सी.ओ. गाइड झुंझुनूं , जसवंतसिंह राजपुरोहित सी.ओ.स्काउट बीकानेर, विजयलक्ष्मी सी.ओ.गाइड उदयपुर, हजारीलाल बुडानियां, बंषीलाल,रामदेव सिंह गढ़वाल, प्रहलाद राय जांगिड, नवीन कुमार ढाका, रामानन्द आजाद, रामसिंह कुल्हरी, ओमप्रकाश शर्मा, विकासचन्द्र, रामसिंह कुल्हरी, बाबूलाल गुर्जर, शिव कुमार, विकास गुर्जर, सौरव केड़िया,अमित कुमार, हेमराज, विक्रम सिंह झाझड़िया,दिनेश कुमार,अमरचन्द,अनिल के.सैनी, विक्की कुमार,सुनिता,अनिता कटेवा,सरोजलता आदि द्वारा षिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।