VDO परीक्षा में 58 हजार अभ्यर्थी जाएंगे जयपुर:रोडवेज ने की तैयारी, निशुल्क करवाई जाएगी यात्रा आठ हजार देंगे जिले में परीक्षा
झुंझुनूं : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 27 व 28 दिसम्बर हो होगी। परीक्षा के लिए रोडवेज ने भी तैयारियां की है। जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। झुंझुनूं जिले से 58 हजार 932 युवा परीक्षा देने के लिए जयपुर जाएंगे। पहले दिन 25078 और दूसरे दिन 33854 परीक्षार्थी परीक्षा देने जयपुर जाएंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों के लिए खास व्यवस्था की गई है।
परीक्षा समन्वयक एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में 67 हजार 92 युवा शामिल होंगे। इनमें से 8160 युवाओं को जिले में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं। इसी तरह से 58 हजार 932 युवा जयपुर परीक्षा देने के लिए जाएंगे।
26 से 29 दिसम्बर तक परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा
राजस्थान रोडवेज ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है। राजस्थान रोडवेज ने 26 से 29 दिसम्बर तक रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर जाने और आने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
जयपुर के लिए 122 बसें, 80 बसें रिजर्व
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा देने के लिए करीब 58 हजार युवा झुंझुनूं से जयपुर जाएंगे। इसके लिए रोडवेज ने 122 बसें तैयार की है। परिवहन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड ने बताया कि खेतड़ी और झुंझुनूं डिपो से 122 बसें लगाई गई है। ये बसें परीक्षार्थियों को जयपुर ले जाना और लाने का काम करेंगी। रोडवेज के प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि 26 दिसम्बर से ही रोडवेज बस स्टैंड पर जयपुर के लिए बस तैयार मिलेगी। पूरी सवारी होती बसों को रवाना कर दिया जाएगा।
झुंझुनूं में इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
झुंझुनूं में परीक्षा के लिए सात केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शहीद जेपी जानू राजकीय उमावि झुंझुनूं, परमवीर पीरु सिंह राजकीय उच्च मावि झुंझुनूं, एनएमटी राजकीय महिला महाविद्यालय झुंझुनूं, आरआर मोरारका पीजी कॉलेज तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावास को परीक्षा सेंटर बनाया गया है।