स्टेट कायाकल्प एसेसमेंट की टीम पहुंची झुंझुनूं
बीडीके अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदान अस्पताल में शनिवार को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने स्टेट कायाकल्प एसेसमेंट टीम झुंझुनूं पहुंची। टीम प्रभारी जोईंट डायरेक्टर डॉ. एसएन धौलपुरिया ने स्टेट सदस्यों के साथ बीडीके अस्पताल में वार्ड वाईज स्वास्थ्य सेवाओं, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, नि: शुल्क दवा योजना आदि का बारिकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान जोईंट डायरेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीडी बाजिया को समस्त अस्पताल के स्टॉफ का नि:शुल्क हैपेटाईटस व बुस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेट टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी अस्तपाल की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस निरीक्षण को लेकर जोईंट डायरेक्टर डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि सरकारी गाईडलाईन के अनुसार समय-समय पर मुख्यालय अस्तपाल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की जांच का प्रावधान है। जिसके तहत झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

निरीक्षण के प्रथम दिन अस्पताल की विभिन्न सेवाओं का संतोष व्यक्त करते हुए जोईंट डायरेक्टर डॉ. धौलपुरिया ने बताया निरीक्षण के दूसरे चरण में रविवार को एक बार फिर अस्पताल की विभिन्न सेवाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे पहले बीडीके पहुंचने पर स्टेट टीम का पीएमओ डॉ.वीडी बाजिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया। निरीक्षण दल में एनटीसीपी स्टेट कॉडिनेटर नरेंद्र कुमार के अलावा स्थानीय स्तर पर बीडीके पीएमओ डॉ.वीडी बाजिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू, माईक्रो बॉयोलोजिस्ट डॉ. हरीश कौशिक, डॉ. सपना झाझडिय़ा, हैल्थ मैनेजर डॉ. नावेद, नर्सिग अधीक्षक किशनलाल टेलर मौजूद रहें।