धार्मिक जुलूस देख रहे छात्रों से मारपीट : पुलिस ने पार्षद व हिस्ट्रीशीटर समेत पांच को किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News धार्मिक जुलूस देख रहे छात्रों से मारपीट : पुलिस ने पार्षद व हिस्ट्रीशीटर समेत पांच को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के मंडावा से  खबर  है जहां धार्मिक जुलूस देख रहे लाइब्रेरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद सत्तार खान और हिस्ट्रीशीटर अनवर राईन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी ग्रामीण हरिसिंह धायल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्तार खान और अनवर राईन को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

घटना में दो छात्रों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं कुछ छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार की भी शिकायतें सामने आई हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि धार्मिक जुलूस शांतिपूर्वक निकलने के बाद में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जांच में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।