प्रदेश में 2 साल बाद फिर से छात्र संघ चुनाव होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ (student union election to restart in Rajasthan) चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है.
कोरोना काल की वजह से 2 साल से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे. लेकिन अब सीएम गहलोत की ओर से मिली अनुमति के बाद कॉलेजों में एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा शुरू होगा.सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं. विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए और विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं. सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें.
2020 में कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव पर सरकार ने रोक लगा दी थी उसके बाद राज्यपाल के द्वारा गठित टास्क फोर्स ने चुनाव नहीं कराने के सुझाव दिए थे. चुनाव कराने को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र आंदोलन कर रहे थे.