Jhunjhunu Khabar अवैध खनन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की सतर्कता अभियान

SP मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध खनन पर सख्ती एडि. एसपी डॉ. तेजपाल के नेतृत्व में डोमिनेशन एरिया में हुई सघन जांच, अवैध खनन में लिप्त 2 हाइड्रा मशीन, 1 एलएनटी, डंम्पर को किया सीज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू से उदयपुरवाटी में खेतड़ी इलाके में जारी रहा सघन अभियान,उन्होंने खनन क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। कार्रवाई की भनक लगने पर खनन माफिया मौके से मशीन लेकर फरार हो गए। बारिश से भी अभियान प्रभावित रहा।

एसडीएम जयसिंह ने बताया कि अभियान को लेकर खेतड़ी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। जिसमें एएसपी एसपी तेजपाल सिंह ने कांकरिया, नाैरंगपुरा, कालोटा, बसई नदी का निरीक्षण किया।