समाज के युवाओं ने घायल आवारा सांड का इलाज करवाया – रिपोर्ट राकेश स्वामी
खिरोड़ कस्बे में व्यापारी मोहल्ले में एक आवारा सांड आसपास कई दिनों से जख्मी होकर मोहल्ले में इधर-उधर विचरण कर रहा था। टीम राजेश कटेवा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवाओं ने जख्मी हुए सांड का इलाज करवाया।जख्मी आवारा सांड के पिछले पैर में किसी ने रस्सी बांधी थी। जिससे सांड के पैर में मवाद व कीड़े पड़ गए थे।
इस प्रकार का दुख दर्द मुस्लिम समाज के युवाओं को अच्छा नहीं लगा तो युवाओं ने आगे होकर के इस सांड के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉ राकेश सुण्डां से इंजेक्शन लगवा कर पट्टी बंधी एवं इलाज करवा करके स्वतंत्र छोड़ दिया। जिसकी देखरेख मुस्लिम समाज के युवा लगातार कर रहे हैं। समय-समय पर घायल सांड को दवाई देना इंजेक्शन लगवाना आदि कार्य कर रहे हैं।
जब यह दृश्य गांव के लोगों ने देखा तो मुस्लिम समाज के युवाओं की तारीफ की और कहां समाज और युवा कोई भी काम हो हमेशा आगे रहते हैं। इस प्रकार का कार्य करके मुस्लिम समाज के युवाओं पुण्य का कार्य किया ।इस पुण्य कार्य में मौहम्मद शहजाद अली, वाहिद खान, रियाज़ अली, खालिद अली, इरफान अली,वसीम खान, रिजवान अली, इरशाद अली, पिंटू रिया, विक्की वर्मा आदि उपस्थित थे।