झुंझुनूं जिले में 2573 परीक्षार्थी देंगे REET एग्जाम:जिले में बनाए 59 परीक्षा केन्द्र, सबसे ज्यादा हरियाणा के 2475 अभ्यर्थी
झुंझुनूं जिले में आगामी 23 जुलाई से प्रस्तावित दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए इस बार त्रिस्तरीय स्क्वायड का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। प्रश्नपत्र कोष कार्यालय से लेकर परीक्षा केन्द्र तक सम्पूर्ण गतिविधियों की वीडियो ग्राफी की जाएगी। पूरी जांच के उपरान्त ही परीक्षार्थियों की प्रवेश दिया जाएगा। दो पारियों में होने वाली परीक्षा में जिले में राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के 2573 परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। इनमें सबसे ज्यादा 2475 परीक्षार्थी हरियाणा राज्य से आएंगे।
जिला मुख्यालय और बगड़ में 59 केन्द्रों पर 24 घंटे जाब्ता तैनात रहकर व्यवस्था संभालेगा। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क पर 24 घंटे जाब्ता तैनात रहेगा। REET परीक्षा के लिए 21 से 26 जुलाई तक रोडवेज बसों में सफर मुफ्त रहेगा।
एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि दो दिन चलने वाली परीक्षा की पहली पारी में हरियाणा के 2475 उत्तर प्रदेश के 12, मध्य प्रदेश के 3, दिल्ली के 34, पंजाब के 2 व अन्य राज्य का एक परीक्षार्थी शामिल होगा। हरियाणा से झुंझुनूं आने वाले परीक्षार्थी के लिए चार ट्रेन चलाई जाएंगी। जबकि दिल्ली के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। इसी तरह से दूसरी पारी में शामिल होने के लिए हरियाणा के 598, उत्तर प्रदेश के 28, मध्य प्रदेश के 8, दिल्ली के 2. पंजाब के 2 व अन्य राज्य के 6 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
21 से 26 तक फ्री बस यात्रा
राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक REET परीक्षार्थियों के लिए सफर मुफ्त रहेगा। राज्यभर के 16 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज अपनी बसों में फ्री यात्रा करवाएगा। परीक्षार्थियों के लिए बसें जिला प्रशासन के अधीन रहेंगी।
परीक्षार्थी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र, काला, नीला बॉल पेन, आधार कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र एवं इसकी स्व प्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषेध रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट अन्य किसी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग अथवा डायरी अपने साथ नहीं ला सकेंगे।
पहचान पत्र होना जरूरी
REET के अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ अन्य फोटो युक्त ओरिजिनल आईडी आधार कार्ड मय इसकी स्व प्रमाणित फोटो प्रति अथवा आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य फोटो युक्त ओरिजिनल आईडी मय स्व प्रमाणित फोटो प्रति यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, शिक्षण संस्थान का पहचान पत्र, फोटो युक्त मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो युक्त बैंक की पास बुक सक्षम अधिकारी की ओर से जारी पहचान पत्र, इसमें से कोई एक आवश्यक रूप से अपने पास रखना होगा। इसके अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रीट के लिए तैयार जिला प्रशासन
झुंझुनूं, 23 और 24 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले पहुंचेंगे। प्रश्न पत्रों को लेकर जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाया गया है, ताकि इन गाड़ियों की सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के माध्यम से लगातार ट्रेकिंग की जा सके। सशस्त्र बलों की भी तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर रीट परीक्षार्थियों के निशुल्क ठहरने की 7 जगह व्यवस्था
रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद द्वारा शहर में इंदिरा नगर में सामुदायिक भवन, नगर परिषद में रैन बसेरा, पंचदेव मंदिर में रैन बसेरा, मोहल्ला बटवालान में बटवालान गेस्ट हाउस, बाकरा रोड़ पर मदरसा अल नुरूल इस्लाम, रानी शक्ति मंदिर धर्मशाला और खेमी शक्ति मंदिर धर्मशाला में परीक्षार्थियों के निशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई है।