Rajasthan Education News सरकार द्वारा देश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए कई तरह के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और साक्षरता दर के लिए कई तरह की योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि केंद्र सरकार ने साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए विद्यार्थी को ₹1000 दिए जाएंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2024 गुरुवार को बजट पेश किया गया है।
इस बजट के माध्यम से भजनलाल सरकार द्वारा बताया गया कि भारतीय विद्यार्थी को ₹1000 दिए जाएंगे।
अल्प आय वर्ग एवं सीमांत किसानों के बच्चों को तेजी KG से PG तक फ्री शिक्षा दी जाएगी।
जिससे कि राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को काफी हद तक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध होगी।
वहीं अल्प आय वर्ग एवं सीमांत किसानों के बच्चे उच्च स्तरीय पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।
इसके अलावा इस घोषणा से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे बताई जा रही है।
राज्य के विद्यार्थियों को अब ₹1000 मिलेंगे
राजस्थान सरकार द्वारा आज बजट में विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं की गई है।
उन घोषणाओं में से एक घोषणा यह भी की गई की प्रति विद्यार्थी को ₹1000 उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा हुई है।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी सत्र एवं कक्षा 9 से 12 तक की छात्रों को ₹1000 दिए जाएंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्रायें विद्यालय में हीन भावना से ग्रस्त न हो तथा उन्हें भी शिक्षा हेतु आवश्यक स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके, इस दृष्टि से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा नौ से बारहवीं तक की छात्राओं को आगामी वर्ष प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये की सहायता प्रदान किये जाने की मैं, घोषणा करती हूँ। इस प्रकार लगभग 70 लाख (सत्तर लाख) विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे
राजस्थान में भजनलाल सरकार का अंतरिम बजट पेश,यहां पढ़े बजट की महत्वपूर्ण बातें
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया है। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा।
1. समस्त गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में LPG Cylinder दिया जायेगा ,जिससे 73 लाख परिवारों को राहत मिलेगी।
2. श्रीअन्नपूर्णा रसोई में दिये जा रहे 450 ग्राम भोजन की मात्रा को बढ़ाकर 600 ग्राम प्रति थाली किया जायेगा ,17 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये, लगभग 350 करोड़ रुपये वार्षिक व्यय खर्च होगा।
3.पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत देय वित्तीय सहायता को प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये वार्षिक की गई है, एक हजार 400 करोड़ रुपये वार्षिक का प्रावधान, रबी, 2023-24 में गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 125 रुपये प्रति क्विंटल Bonus, 250 करोड़ रुपये व्यय
4. पेपरलीक प्रकरणों की जांच के लिए Special Investigation Team (SIT) का गठन
5. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में देय एक हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ाकर एक हजार 150 रुपये की गई है।
6. मीसा/डीआईआर (DIR) आदि बंदियों हेतु पुनः लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन योजना, 20 हजार रुपये पेंशन एवं 4 हजार रुपये चिकित्सा सहायता की गई।
7. विकास के क्षेत्रीय संतुलन हेतु वंचित क्षेत्रों में महाविद्यालय, विद्यालय, चिकित्सालय, प्रशासनिक कार्यालय आदि की स्थापना/क्रमोन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
8. सड़कों के उन्नयन एवं निर्माण में भेदभाव का निदान करने के लिए State Road Fund में एक हजार 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया।
9.प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के लिए Project Monitoring Unit का गठन, 5 लाख से अधिक घरों पर Solar Plants का लक्ष्य, प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली निःशुल्क
10. Inter-state के साथ-साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे शहरों के लिए 500 Electric Buses
11. Jaipur Metro का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अम्बाबाड़ी से होते हुए विद्याधर नगर तक के लिए DPR
12. जल जीवन मिशन में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिया जायेगा, लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यय होगा
13. ERCP परियोजना River Linking Projects में सम्मिलित, राज्य एवं केन्द्र सरकार के मध्य MoU sign, परियोजना का और वृहद् रूप 37 हजार 250 करोड़ रुपये को बढ़ाकर लगभग 45 हजार करोड़ रुपये
14. मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0-लगभग 11 हजार 200 करोड़ रुपये की राशि से आगामी चार वर्षों में 20 हजार गांवों में 5 लाख Water Harvesting Structures, आगामी वर्ष 5 हजार से अधिक गांवों में 3 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि से 1 लाख 10 हजार कार्य
15. वन संरक्षण एवं वन्यजीवों का विकास-Tree Outside Forest in Rajasthan कार्यक्रम के तहत 4 करोड़ पौधों का वितरण, Rajasthan Forestry and Bio Diversity Development Project में 300 करोड़ रुपये के कार्य, अरावली हिल्स एवं आसपास के 30 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण, Black Bucks हेतु जसवंतगढ़-नागौर में Habitat Development कार्य
16. Rajasthan Agriculture Infra Mission- 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान, 20 हजार Farm Ponds, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाईप लाईन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी, 5 हजार कृषकों हेतु Vermi Compost इकाइयों एवं नये Agro- Processing Clusters, Food Parks तथा Horticulture Hub
17. 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूँग एवं 1-1 लाख किसानों को ज्वार व मोठ के उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे।
18. ‘Gopal Credit Card योजना शुरू की जाएगी ,जिसमे एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त short term ऋण, प्रथम चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण दिया जायेगा
19. युवा एवं रोजगार-70 हजार पदों पर भर्तियां, संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र, प्रत्येक संभाग में रोजगार मेले, campus placement, Skill Development Training Programmes का आयोजन किया जायेगा। समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन-राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आदि का वार्षिक भर्ती परीक्षा Calendar जारी किये जायेंगे।
20. मुख्यमंत्री पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम 2 वर्षों में 20 हजार युवाओं एवं लोक कलाकारों को Guide/Hospitality/पारम्परिक कला सम्बन्धी प्रशिक्षण
21. अल्प आय वर्ग, लघु/सीमान्त/बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
22. शिक्षण संस्थाओं के भवनों के repair, कक्षा-कक्षों एवं बालिका Toilets के निर्माण तथा hostels एवं residential schools में सुविधाओं के उन्नयन, repair व maintenance कार्य, 250 करोड़ रुपये का प्रावधान
23. कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों तथा कक्षा नौ से बारहवीं की छात्राओं को स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म के लिए प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
24. जयपुर, बीकानेर, भरतपुर एवं उदयपुर में Atal Innovation Studio and Accelerators स्थापित किया जायेगा।
25. जयपुर के निकट High Tech City, World class city बनाई जाएगी जिसमे सभी सुविधा होगी।
26. ‘Mission Olympics-2028-50 प्रतिभाशाली युवाओं को विश्वस्तरीय खेल सुविधा, जयपुर में Centre of Excellence for Sports बनाया जायेगा।
27. जयपुर, भरतपुर एवं उदयपुर में 25-25 करोड़ रुपये की राशि से ‘Residential Girls Sports Institutes’ स्थापित किये जायेंगे।
28. ‘लाडो प्रोत्साहन योजना-गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का Saving Bond दिया जायेगा।
29. लखपति दीदी योजना’ महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण, 5 लाख परिवारों की आय एक लाख रुपये वार्षिक तक ले जाने का कार्य
30. प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना राशि 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये किया जायेगा।
31. ब्लॉक स्तर पर आदर्श आंगनबाड़ी-स्वास्थ्य जांच, पोषण तथा Pre-school Education की दृष्टि से उत्कृष्ट बनाना
32. प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजना-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में IPD के साथ-साथ ‘Day Care’ Package भी होगा।
33. Highways पर दुर्घटनाओं में मानव जीवन बचाव हेतु 25 Advanced Life Support Ambulances लगाई जाएगी।
34. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 के अवसर पर ब्लॉक स्तर तक वृहद् आयोजन, आयुष कार्यक्रम संचालन, 250 करोड़ रुपये का प्रावधान
35. श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना चलाई जाएगी जिसमे, मासिक premium देने पर 60 वर्ष की आयु के बाद 2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
36.वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों के किराये में 50 प्रतिशत छूट
37. पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय नगरीय निकाय का सशक्तीकरण, निर्धारित SFC Grant को 6.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत, 316 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ लगभग 8 हजार 864 करोड़ रुपये
38. राजस्थान ‘अनुग्रह’ सेवा प्रदायगी अधिनियम-असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों का SMART System के माध्यम से स्वतः चिन्हीकरण, स्वीकृति व benefit transfer, Online प्रक्रिया, 150 करोड़ रुपये से IT आधारभूत संरचना का निर्माण
39. कार्मिक एवं पेंशनर्स कल्याण-पदोन्नति के लिए DPC हेतु 2 वर्ष की छूट, Mobile
App पर वेतन तथा जीपीएफ विवरण, Retirement day पर ही पेंशन परिलाभों एवं
पारिवारिक पेंशन की स्वीकृतियां online जारी, पेंशनर्स को घर से ही Digital Life
40. RGHS के अन्तर्गत कार्मिकों एवं पेंशनर्स को दवाइयों की Door Step Delivery सुविधा की जाएगी।
41. समस्त मानदेय कर्मियों तथा नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी।
42. पुलिस आधुनिकीकरण एवं आधारभूत संरचना के लिए 200 करोड़ रुपये का ‘Police Modernisation and Infrastructure Fund’, नवसृजित 34 पुलिस थानों में Cyber Helpdesk
43. प्रत्येक जिले में Anti Romeo Squad का गठन किया जायेगा ,174 पुलिस थानों में Women Helpdesks बनाई जाएगी ,’लाडली सुरक्षा योजना’ सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों एवं नारी निकेतनों में CCTV कैमरे, Self-Defence की उच्चतम श्रेणी-Black Belt को Sports Quota में सम्मिलित
44. गोविन्ददेव जी-जयपुर, मानगढ़ धाम-बांसवाड़ा, पूँछरी का लौठा-डीग, त्रिनेत्र गणेश जी (रणथम्भौर)- सवाई माधोपुर सहित 20 मन्दिरों/आस्था केन्द्रों के विकास कार्य किये जायेंगे
45. स्टाम्प ड्यूटी की माँग के प्रकरणों में ब्याज एवं penalty की शत-प्रतिशत छूट
46. वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने हेतु Amnesty योजनायें-
47. खान विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर दर्ज over loading (अतिभरण) के प्रकरणों में compounding (प्रशमन) राशि में 96 प्रतिशत तक छूट
48. दस्तावेजों के online anywhere registration, मौका निरीक्षण हेतु online app विकसित करते हुए qualified मौका निरीक्षकों को empanel
49. e-GRAS एवं RajSTAMP को बढावा, refund की प्रक्रिया भी सरल व automate
50. आमजन, निवेशकों को पंजीयन कार्य के लिए Toll-Free Helpline, चरणबद्ध रूप से 24 × 7 आदर्श रजिस्ट्रेशन केन्द्र
51. स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित विभिन्न शुल्कों की दरों के demystification की दृष्टि से चरणबद्ध रूप से revise कर rationalise
52. वाणिज्यिक कर तथा आबकारी विभागों में कार्यों की चरणबद्ध रूप से faceless management की व्यवस्था, Online Integrated Tax Management System, Integrated Excise Management System तथा जन-आधार Wallet को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक किया जायेगा।
53 e-Driving Licence एवं e-Registration Certificate की व्यवस्था,वाहनों के लिए anywhere fitness test की व्यवस्था की जाएगी।
54 चीनी और गुड़ पर मण्डी शुल्क समाप्त किया जायेगा
55. लैण्ड टैक्स (Land Tax) को समाप्त किया जायेगा, पूर्व में सृजित Land Tax की demand के सम्बन्ध में Amnesty देते हुए मात्र मूल Tax की demand का 10 प्रतिशत जमा कराने पर शेष demand भी समाप्त