झुंझुनूं बीड़ में सोमवार सुबह आग लग गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद झुंझुनूं व बगड़ की तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कंजर्वेशन रिजर्व घोषित बीड़ वन क्षेत्र में सुबह करीब 12 बजे समसपुर की तरफ आग लग गई। वन कर्मियों ने आग की लपेटें उठते देख आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। इसकी सूचना नगर परिषद की दमकल को दी गई।
सूचना पर नगर परिषद दो दमकल पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया। सुखी घास होने के कारण आग तेजी से बढ़ने लगी। बगड़ नगर पालिका से भी दमकल बुलाई गई। दोनों नगर परिषद की दोनों दमकलों ने दो दो चक्कर लगाए आग बढ़ते देखकर समसपुर व समीप के ग्रामीण भी आग बुझाने पहुंचे। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, बीड़ रेंज फोरेस्टर अमित कुमार सैनी भी पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे रहे।
फायरमैन कुलदीप कुमार व अन्य दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर दोपहर तीन बजे काबू पाया। आग करीब डेढ किमी लंबी व इतनी ही चौड़ाई में फैली आग से घास व पेड़ पौधे जल गए। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा का कहना है कि अज्ञात कारणों से आग लगी थी। 20 हैक्टेयर में लगी आग को वन कर्मियों, ग्रामीणों दमकल कर्मियों के सहयोग से बुझा लिया।