व्यापारी से पिस्टल दिखाकर लूट के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुकुन्दगढ मण्डी में व्यापारी को पिस्टल का भय दिखाकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया

घटना में काम ली गई मोटरसाईकिल तथा एक देशी पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस किये गये बरामद

वांछित आरोपी 01. कपिल शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी बाय पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं राज० हाल निवासी रतननगर पुलिस थाना रतन नगर जिला चुरू राज0 02. अमित कुमार पुत्र श्रीचंद जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सिंगनोर पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनूं राज0 03. संदीप कुमार किरोडिया पुत्र पप्पुलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी बाय पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं राज० को दिनांक 15.11.2022 को गिरफ्तार किया गया है।

घटना विवरण:- दिनांक 24.10.2022 को परिवादी श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री मुरलीधर जाति महाजन उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड न0 9 मुकुन्दगढ मय अपने पुत्र हिमांशु पुत्र सुरेश कुमार जाति महाजन उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड न09 मुकुन्दगढ के उपस्थित थाना आकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं सुरेश कुमार पुत्र श्री मुरलीधर जी महाजन मुकुन्दगढ मंडी मुकुन्दगढ़ मंडी कल दिनांक 23-10-22 को रात को नौ बजे दुकान से घर स्कूटी पर दोनो पिता पुत्र जा रहे थे रास्ते में चार लोगो ने रोककर सामान / रूपये का बैग छिनने की कोशिश की तथा मेरे लड़के के सिर पर वार किया जिससे उसके सिर में दो जगह चोटे आई