किस्मत बदलेगी यह मशीन, एक साथ करती है 3 काम, सरकार दे रही जमकर सब्सिडी

Super Seeder Machine: कृषि यंत्र एक्सपर्ट रंजीत सिंह ने बताया कि सुपर सीडर एक साथ कई काम करता है. किसानों को खेत तैयार करने में जहां कई दिन लग जाते हैं वहीं सुपर सीडर कुछ ही घंटे में खेत जोतने से लेकर गेहूं की बुवाई तक कर देता है. इससे किसानों का समय और डीजल दोनों बचता है. यह पराली को भी ठिकाने लगा देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पराली जलाने से होने वाली समस्या और किसानों की लागत कम करने के लिए एक ऐसी मशीन बाजार में आई है, जो पर्यावरण को तो बचाएगी ही इसके साथ-साथ किसानों को मालामाल भी कर देगी. इससे जमीन की सेहत की सुधरेगी. इस मशीन से एक दिन में करीब 6 से 8 एकड़ खेत की बुआई की जा सकती है. इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होती है. आखिर क्या है यह कृषि का अद्भुत यंत्र, जानिए.

सुपर सीडर मशीन क्या है ?


कृषि वैज्ञानिक दीपक चौहान बताते हैं कि “सुपर सीडर मशीन किसानों के लिए बड़े ही काम की मशीन है क्योंकि यह मशीन एक साथ कई काम करती है. सुपर सीडर मशीन बिल्कुल नई मशीन है और जब भी किसानों को गेहूं चने या किसी की भी बुवाई करनी है तो अब परेशान नहीं होना पड़ेगा आप खरीफ सीजन की अपनी फसल को काटिए और उसके जस्ट बाद इस मशीन से दूसरी फसल की बुवाई कर दीजिए क्योंकि यह सुपर सीडर मशीन बहुत ही सुपर मशीन है जब आप धान की कटाई करेंगे तो उसमें जो पराली उसकी बचती है या की दूसरे फसल की जो भी पराली रहती है यह मशीन जब चलेगी तो खेत में जो उसका डंठल रहेगा उसे काट देगी और उसे मिट्टी में मिला देगी और हमारे खेत की जुताई हो जाएगी. इसमें सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल लगा रहता है, उससे खाद और फसल की बराबर मात्रा में बुवाई हो जाएगी. इसके बाद उसके पीछे एक रोलर लगा हुआ होता है, जो मिट्टी को दबा देगा, जिससे पूरी तरह से बुवाई भी हो जाएगी मतलब एक साथ में यह सुपर सीडर मशीन तीन काम करेगी.”

बुआई के साथ हरी खाद भी बनाएगी मशीन, समय की बचत


खेतों से मक्के की फसल लेने के बाद खड़े डंठल किसानों के लिए समस्या का सबक बनते हैं. हैप्पी सीडर मशीन डंठलों को तोड़ मरोड़ कर जमीन में दबा देगी. जिससे खेतों में हरी खाद बनेगी, जो फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. इसके साथ ही जिस काम को करने में किसानों को अपने खेतों में तीन-तीन बार समय देना पड़ता है वह एक ही बार में हो जाएगा.

सुपर सीडर के लिए सरकार दे रही सब्सिडी
सुपरसीडर से बुवाई करने के लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. यूपी सरकार सुपर सीडर खरीदने पर किसानों को करीब 1 लाख 5 हजार की सब्सिडी दे रही है. सुपर सीडर की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए है. सब्सिडी पर सुपर सीडर खरीदने के लिए किसानों को यूपी सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.