Jhunjhunu UpChunav झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन Jhunjhunu News

Rajasthan Assembly bye Election

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उप चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 21 नामांकन पत्र


अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए




झुंझुनूं, विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, जिसमें 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए। उप चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए है।

MRTI Centre Jhunjhunu

रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को अलतीफ ने निर्दलीय, अमित ओला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (दो आवेदन), अमित कुमार महला ने निर्दलीय, अमित कुमार ने निर्दलीय, असफाक हुसैन ने निर्दलीय एवं बहुजन समाज पार्टी, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, निशा कंवर ने निर्दलीय, दान सिंह शेखावत ने निर्दलीय, दिनेश कुमार ने निर्दलीय, मधु मुरारका ने राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी लिस्ट

  • कैलाश कड़वासरा
  • राजेंद्र सिंह गुढ़ा
  • अमितओला
  • नरेंद्र सिंह
  • निशा कंवर
  • राजेंद्र भांबू
  • आमीन मनिहार
  • अलतीफ
  • अमित महला
  • अमित कुमार
  • अशफाक हुसैन
  • दान सिंह शेखावत
  • दिनेश कुमार
  • मधु मुरारका


गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर तक चलेगी। विधानसभा उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों के कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।