स्काउट गाइड द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा Jhunjhunu News

स्काउट गाइड द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
झुंझुनूं, 1 दिसम्बर।  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की और से 1 से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के प्रथम दिवस को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे सी.ओ. गाइड सुभीता कुमारी महला एवं वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया रैली स्काउट कार्यालय से मोरारका कॉलेज, जे पी  जानू स्कूल, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय स्थित लाडो वाटिका पहुंची जहां पर प्रशिक्षु बीएसटीसी अध्यापक  अध्यापिकों ने श्रमदान कर लाडो वाटिका से खरपतवार घास फुस, झाड़ झंकार हटाकर नया रूप दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उम्मेद सिंह महला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि एड्स से बचाव ही उपचार है। एड्स रोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं, आखिर व्यक्ति की मौत हो जाती है। स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल व रोवर लीडर विक्की ने भी विचार प्रकट किये। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।